Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Mahagathabandhan में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग तय, Mukesh sahni को जानिए कितना मिला सीट

seat sharing formula in the mahagathabandhan is almost finalized 20251014 114847 0000
0 89

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन (Mahagathabandhan) के सीट बंटवारे का झमेला अब थोड़ा-बहुत सुलझता दिख रहा है, वैसे पूरी तरह तो नहीं ही कह सकते। अंदरूनी खबरें यही बता रही हैं कि सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है—आरजेडी को 135, कांग्रेस को 61, वीआईपी को 16 और वामपंथियों के खाते में 31 सीटें। वैसे, सच बोलूं तो आरजेडी और कांग्रेस के बीच कुछ सीटों को लेकर अभी भी तू-तू मैं-मैं चल रही है। पूरा मामला अभी भी पूरी तरह फाइनल नहीं हुआ है। तेजस्वी यादव दिल्ली से लौटे तब जाकर कुछ क्लियर हुआ, वरना सब हवा में तीर चला रहे थे। वैसे कुछ सीटों पर कौन लड़ेगा, ये अब भी टलता जा रहा है।

अब मुकेश सहनी की VIP की बात करें, तो खबर मिली है कि उन्हें 16 सीटें मिली हैं। लेकिन कसम से, इसमें भी घालमेल है—इनमें से आधी से ज्यादा सीटों पर असली में कांग्रेस या आरजेडी के ही बंदे लड़ेंगे, बस चुनाव चिन्ह VIP का रहेगा। ये पॉलिटिक्स है, यहां सब चलता है। डिप्टी सीएम के नाम पर तो अभी कोई सहमति नहीं बनी है, वो तो चुनाव के बाद की बात है। फिलहाल, तेजस्वी ही पूरे खेल के कप्तान हैं, उनके नाम पर ही सब लड़ रहे हैं।

सीट बंटवारे का ऐलान क्यों लटक रहा है, पूछ रहे हो? असल में आरजेडी और कांग्रेस दोनों को कुछ-कुछ सीटों पर अपना हक चाहिए, और दोनों पीछे हटने को राजी नहीं। आरजेडी की पकड़ वाली सीटों पर कांग्रेस आंखें गड़ा रही है, वहीं कांग्रेस की सीटों पर आरजेडी का मन डोल रहा है। वामपंथी दल भी पीछे नहीं हैं, अपनी-अपनी सीटों की जुगाड़ में लगे हैं।

दिल्ली में मीटिंग हुई, लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे या राहुल गांधी दोनों नदारद रहे। सुनने में आया है राहुल ने तेजस्वी से फोन पर बात कर ली होगी, वैसे उनकी मीटिंग वेणुगोपाल से जरूर हुई है।

अब गजब सीन ये रहा कि कुछ उम्मीदवारों को पार्टी सिंबल दे भी दिया गया था, लेकिन रातों-रात उन्हें पटना वापस बुला लिया गया। लगता है जब तक सीट बंटवारा फाइनल नहीं होगा, तब तक सबको ऐसे ही दौड़ाया जाएगा। कुल मिलाकर, गठबंधन का ऐलान लटक रहा है, लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि जल्द ही ये गुत्थी भी सुलझ जाएगी। राजनीति है भैया, यहां हर चीज़ में ट्विस्ट तो बनता ही है!

इसे भी पढ़ें – BJP का गढ़ बांकीपुर: कायस्थ बहुल सीट पर Congress संतोष श्रीवास्तव जैसे जमीनी चेहरे पर दांव लगाएगी?

Leave a comment