Sen your news articles to publish at [email protected]
New Year के पहले दिन लगा झटका, LPG सिलेंडरों की कीमतों में 111 रुपये की हुई बढ़ोतरी
आज जब आप नए साल (New Year) का स्वागत करेंगे, तब बाजार में 19 किलो वाले कॉमर्शियल या हलवाई सिलेंडर के दाम बढ़ चुके होंगे। हाँ, भारतीय सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (IOC, HPCL, BPCL) ने इन एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 111 रुपये की बढ़ोतरी की है। यह नया दाम एक जनवरी 2026 से लागू हो गया है। इससे पहले, दिसंबर में इन सिलेंडरों की कीमत में 10 रुपये की कमी की गई थी। वहीं, 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। इसके विपरीत, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमतें घटा दी हैं।
19 किलो वजन वाले हलवाई या वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत में 111 रुपये की वृद्धि
देश की सरकारी पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियाँ हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडरों के मूल्य पर समीक्षा करती हैं। हाल ही में, इन कंपनियों ने पिछले वर्ष दिसंबर और नवंबर में क्रमश: 10 और 5 रुपये की कमी की थी। हालांकि, पिछले साल अक्टूबर में इनकी कीमत में 15.50 रुपये का इजाफा हुआ था। इससे पहले भी लगातार दाम में कमी की जा रही थी।
सरकारी उपक्रम इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में 19 किलो वजन वाले हलवाई या वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत में 111 रुपये की वृद्धि की गई है। अब दिल्ली में वाणिज्यिक सिलेंडर की नई कीमत 1691.50 रुपये हो गई है, जबकि पहले यह 1580.50 रुपये थी। इसके विपरीत, सामान्य घरेलू उपयोग के लिए 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस समय दिल्ली में आम उपभोक्ताओं के लिए इसका मूल्य 853 रुपये बना हुआ है। इसी कीमत का पालन भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम भी कर रहे हैं।
कहां कितनी की बढोत्तरी
कोलकाता में आज से 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 111 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1795 रुपये हो गई है। वहीं, मुंबई में इस सिलेंडर का नया मूल्य 111.50 रुपये बढ़कर 1642.50 रुपये हो गया है। दक्षिण भारत के चेन्नई में, इसकी कीमत 110.50 रुपये की वृद्धि के बाद 1849.50 रुपये निर्धारित की गई है।
इसे भी पढ़ें – National Youth Congress शुरू करेगी ‘अरावली सत्याग्रह’, गुजरात से शुरू होकर दिल्ली में होगी खत्म
