Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ, जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय ने श्रद्धांजलि सभा में विचारधारा व पारदर्शिता पर दिया जोर

shraddhanjali vichardhara shikshaketter sangh jamshedpur
0 108

जमशेदपुर, 19 अगस्त 2025।
शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ, जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय ने आज सुवर्णरेखा ऑडिटोरियम में एक विशेष बैठक का आयोजन किया। इस अवसर पर स्कूली शिक्षा और साक्षरता मंत्री, श्री रामदास सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि

संगठन के सभी सदस्यों ने दिवंगत मंत्री को याद करते हुए उनके योगदान और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयासों का स्मरण किया।

संगठन की विचारधारा: समानता, न्याय और भाईचारा

संगठन के उपाध्यक्ष, श्री चैतन्य शिरोमणि ने अपने अभिभाषण में कहा कि किसी भी संगठन की पहचान उसकी विचारधारा से होती है। उन्होंने सुझाव दिया कि संगठन को समानता, न्याय, गरिमा, सम्मान और भाईचारे पर आधारित विचारधारा अपनानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी कर्मचारी का शोषण या अपमान होने पर संगठन सामूहिक रूप से उसके खिलाफ आवाज उठाएगा।

पारदर्शिता और संगठनात्मक मजबूती पर जोर

बैठक के दौरान संगठन का बैनर, मोहर, लेटर पैड और बैंक विवरण प्रस्तुत किए गए। उपाध्यक्ष ने पारदर्शिता को संगठन का मूल आधार बताते हुए कहा कि फिक्सेशन, सैलरी और पेंशन की समस्याओं का समय पर समाधान होना चाहिए।

ACP/MACP की मांग को जारी रखने का संकल्प

संगठन ने यह लक्ष्य रखा कि वह झारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के साथ मिलकर ACP/MACP की मांग की लड़ाई को आगे भी जारी रखेगा।

शोषण और गैरबराबरी के खिलाफ संघर्ष का ऐलान

मीटिंग में हर प्रकार के शोषण, उत्पीड़न और गैरबराबरी को समाप्त करने की दिशा में संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया गया।

अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के अभिभाषण से बैठक का समापन

मीटिंग का समापन संगठन की सचिव, श्रीमती सीमा तिर्की, कोषाध्यक्ष, श्रीमती लक्ष्मी जाल और अध्यक्ष, श्री गंगाधर नाग के प्रेरणादायी अभिभाषणों के साथ हुआ। अंत में उपाध्यक्ष श्री चैतन्य शिरोमणि के नारे — “शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ जिन्दाबाद, जिन्दाबाद!” — से सभा का समापन हुआ।

इसे भी पढ़ें – Bihar Election Commission पर बड़ा खुलासा:

Leave a comment