Sen your news articles to publish at [email protected]
Sonu Sood:देश भर में इस बार आजादी का 75वां जश्न मनाया जायेगा। आजादी के 75वें जश्न कोे लेकर पूरे देश के लोगों में उत्साह है। जब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) से आजादी के महापर्व के बारें में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे लिए आजादी का पर्व हर दिन है। मेरे लिए आजादी तब होती है, जब एक हिंदुस्तानी दूसरे हिंदुस्तानी पर गर्व महसूस कर सके। हम एक दूसरे से मदद की उम्मीद कर सके। हर हिंदुस्तानी एक दूसरे से उम्मीद कर सके कि ये मेरी जिंदगी बदल सकता है। मेरी जिंदगी में कुछ बदलाव ला सकता है।
आजादी के मायने बताते हुए सोनू सूद बोले कि जब आप किसी की मदद करने के लिए आजाद हो, आप आजाद हो किसी से मदद मांगने के लिए, असल में सही मायने में यही आजादी है। मैं सभी लोगों से यही कहना चाहता हूं कि इस आजादी के पर्व को किसी की जिंदगी बदलकर मनाए। किसी बच्चे को आगे बढ़ाकर, तो किसी का इलाज करके, किसी की सर्जरी कराके, किसी को नौकरी दिलाके, आजादी के पर्व को मनाएं। ऐसा लगे कि मैंने एक हिंदुस्तान का नागरिक होने के नाते यह किया है। जब आप किसी की मदद करते है तो उससे आपको इतनी खुशी मिलती है, जितनी खुशी जिंदगी में कभी किसी काम को करने से नहीं मिली होगी।
उन्होंने कहा, हम घर में बचपन से देखते आए हैं कि मेरी मां ताउम्र बच्चों को फ्री में पढ़ाती थीं। पिता जी ताउम्र लंगर खिलाते थे। लोग खुशी से खाना खाकर जाते थे, हम उस माहौल में पले बढ़े हैं। उस समय हमें नहीं पता था कि उसके क्या मायने है? लोगों को खाना मिलता था, खाना खा कर खुशी से जाते थे, तो मुझे वह सब देखकर बहुत खुशी होती थी। जब बच्चे पढ़कर पास होकर मम्मी को थैंक यू बोलने आते थे तो यह सब देखकर बहुत अच्छा लगता था। मुझे 18 साल में एक्टिंग करके उतनी खुशी नहीं मिली, जितनी खुशी पिछले दो साल में मिली है। मेरे माता पिता आज जहां भी होंगे अच्छा महसूस कर रहे होंगे कि जिस रास्ते को उन्होंने चुना, मैं भी उसी रास्ते पर हूं।
सोनू सूद बोले कि जब आपके अंदर किसी की मदद करने का जज्बा रहता है ना तब आप किसी समस्या का इंतजार नहीं करते हैं। जब आप लोगों की मदद करना शुरु करेंगे तब लोग खुद चलकर आपके पास आयेंगे।