Sen your news articles to publish at [email protected]
Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 17 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। अधिकारियों के अनुसार, यह मुठभेड़ दक्षिण बीजापुर के जंगलों में 16 जनवरी की सुबह नौ बजे हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।
जानकारी के मुताबिक, 3000 से अधिक जवानों ने जंगल में मौजूद नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है।
अधिकारी ने बताया कि इस अभियान में तीन जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन) की 5 बटालियन और सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन के जवान शामिल हैं। गुरुवार सुबह से ही सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ चल रही थी। जवान अभी भी जंगल में हैं और तलाशी अभियान जारी है। अभियान की निगरानी कर रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार सुबह तक मुठभेड़ के बारे में और जानकारी दी जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं। बीजापुर में यह मुठभेड़ इस साल छत्तीसगढ़ में हुए सफल माओवादी विरोधी अभियानों की श्रृंखला का हिस्सा है। इससे पहले, 12 जनवरी को बीजापुर के मद्देड़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत पांच नक्सली मारे गए थे, और घटनास्थल से एसएलआर व राइफल बरामद की गई थी।
पुलिस ने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों पर सबसे बड़ा हमला इस महीने की शुरुआत में हुआ था, जब नक्सलियों ने बीजापुर जिले में 60-70 किलोग्राम वजनी संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) का धमाका किया था।
इस विस्फोट में सुरक्षाबलों का एक वाहन चपेट में आ गया, जिसमें आठ सुरक्षाकर्मी और उनका चालक मारे गए थे। 9 जनवरी को भी बीजापुर जिले के बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें तीन नक्सलियों को मार गिराया गया था।