Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Tej Pratap: राजद सम्मेलन छोड़ निकले तेज प्रताप, कहा श्याम रजक ने बहन की गाली दी

0 316

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Tej Pratap: आरजेडी चीफ लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने श्याम रजक पर बहन की गाली देने का आरोप लगाया है। साथ ही तेज ने श्याम रजक पर आरएसएस और बीजेपी का एजेंट होने का आरोप मढ़ा है। और राजद से निकालने की मांग की। उन्होंने कहाकि रजक से बैठक की टाइमिंग के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने गालियां दीं।

Tej Pratap: बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने पार्टी नेता श्याम रजक पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मंत्री और उनकी बहन को भद्दी-भद्दी गालियां दीं।

Tej Pratap: दिल्ली में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक छोड़कर निकले तेज प्रताप यादव ने मीडिया से ये बातें कहीं। उन्होंने कहाकि इसका ऑडियो भी है। जिसे अपने वह वायरल कर पूरे प्रदेश की जनता को सुनाएंगे।

बैठक छोड़कर बाहर निकले तेज प्रताप से  मीडिया कर्मियों ने कारण पूछा तो उन्होंने कहाकि गाली सुनने के लिए बैठक में क्यों रहेंगे? तेज प्रताप ने कहा की श्याम रजक ने उनके पीए को भी गाली दी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Tej Pratap: तेज प्रताप ने लगे हाथ श्याम रजक पर आरएसएस और बीजेपी का एजेंट होने का आरोप लगाया और पार्टी से निकालने की मांग की। उन्होंने कहाकि जब रजक से बैठक की टाइमिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने गालियां दीं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें गाली-गलौज किया जा रहा है। यह ऑडियो श्याम रजक का बताया जा रहा है। ऑडियो में कहा जा रहा है कि मंत्री बन गया तो पीए से बात करवाता है। इस दौरान गाली-गलौज अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया।

Tej Pratap: गौर करें तो दिल्ली में राजद का दो दिवसीय बैठक चल रही है। पहले दिन 9 अक्टूबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में लालू यादव के अलावा शरद यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, रामचंद्र पूर्वे, अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक समेत पार्टी के कई नेता मंच पर बैठे। तेज प्रताप यादव और श्याम रजक मंच पर एक साथ बैठे थे।

Tej Pratap: बैठक के दौरान भारी बवाल हुआ। मीटिंग शुरू होने के थोड़े देर बाद ही लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप गुस्से में लाल होकर मीटिंग छोड़कर निकल गये। बाहर निकलते ही ऐलान कर दिया कि उसने बहन की गाली दी है। साथ ही उन्होंने कहाकि श्याम रजक आरएसएस का एजेंट है। तेज प्रताप ने कहाकि एक एक को हैसियत बता देंगे।

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off