Sen your news articles to publish at [email protected]
Tejasawi Yadav ने Cm Nitish समेत कई नेताओं पर लगाया परिवारवाद का आरोप
Tejasawi Yadav का Cm Nitish पर आरोप
बिहार की सियासत में परिवारवाद को लेकर एक बार फिर तीखी नोकझोंक शुरू हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejasawi Yadav) ने सीएम नीतीश (Cm Nitish), जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, और बिहार सरकार में मंत्रियों पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.
तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर “जमाई आयोग” गठन का तंज कसते हुए रामविलास पासवान, जीतन राम मांझी, और अशोक चौधरी के दामादों को विभिन्न आयोगों में नियुक्ति देने का मुद्दा उठाया. इसके जवाब में नीतीश के करीबी और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी और लालू परिवार पर पलटवार करते हुए करारा हमला बोला.
अशोक चौधर ने डीके बॉस की पत्नी की शैक्षणिक योग्यता पर उठे सवालों पर भी पहली बार खुलकर जवाब दिया. उन्होंने कहा, ”तेजस्वी जिनकी पत्नी की योग्यता पर सवाल उठा रहे हैं, पहले उनलोगों उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि की जांच कर लेनी चाहिए. उनकी योग्यता लालू परिवार के लोगों से कहीं बेहतर है.”
इसके साथ ही, संजय झा की दोनों बेटियों, अद्या झा और सत्या झा, को सुप्रीम कोर्ट में ग्रुप-ए पैनल काउंसल के रूप में नियुक्त किए जाने पर तेजस्वी के आरोपों का भी जवाब दिया. अशोक चौधरी ने कहा, “संजय झा की बेटियां हार्वर्ड से पढ़ी-लिखी हैं. उनकी योग्यता पर सवाल उठाने से पहले तेजस्वी को अपनी शैक्षणिक पृष्ठभूमि देख लेनी चाहिए. ये लोग अनक्वालिफाइड नहीं हैं, बल्कि मेरिट के आधार पर चुनी गई हैं.”
इसे भी पढ़ें – Darbhanga AIIMS का काम शुरू, तेजी से बढ़ रहा निर्माण का कार्य