Sen your news articles to publish at [email protected]
Tejashwi Slam Bihar Govt: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, “कुछ महीने पहले तक NDA के नेता नीतीश कुमार को गंभीर बीमारी का शिकार बता उन्हें मानसिक रूप से अस्वस्थ करार देते नहीं थकते थे। अब वही BJP, LJP, HAM के नेता उनके तानाशाही निर्णयों को समर्थन दे रहे हैं और BPSC परीक्षार्थियों को पुलिस से पिटवा कर इस गुंडागर्दी को सही ठहरा रहे हैं।”
पटना में BPSC कार्यालय का घेराव करने जा रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के बाद तेजस्वी यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। राजद नेता ने अपने एक्स हैंडल पर कुछ वीडियो पोस्ट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। तेजस्वी ने तीन पोस्ट किए। एक में उन्होंने कहा, “गुंडों की सरकार ने छात्रा को भी नहीं बख्शा?”
दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मानसिक रूप से बीमार लोग प्रदेश चला रहे हैं, उन्हें यह भी नहीं पता कि बिहार में क्या हो रहा है? बीजेपी ने प्रदेश में गुंडागर्दी की सीमा पार कर दी है।” तीसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, “कुछ महीने पहले तक NDA के नेता नीतीश कुमार को गंभीर बीमारी से पीड़ित बताकर उन्हें मानसिक रूप से अस्वस्थ बता रहे थे। अब वही BJP, LJP, HAM के नेता उनके तानाशाही निर्णयों को समर्थन दे रहे हैं और BPSC परीक्षार्थियों को पुलिस से पिटवा कर इस गुंडागर्दी को सही ठहरा रहे हैं। नीतीश कुमार खुद को जेपी का स्वयंघोषित शिष्य बताते हैं, लेकिन छात्रों के लोकतांत्रिक विरोध से नफरत करते हैं। यही स्थिति है समस्त स्वार्थी NDA नेताओं की।”
राजद सांसद मनोज कुमार झा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “यह कौन सा निज़ाम बन रहा है? शांतिपूर्वक अपनी जायज मांगों के लिए संघर्षरत छात्रों पर इस प्रकार की बर्बर कार्रवाई को हम क्या नाम दें? अभी भी समय है, इन्हें सुना जाए और सकारात्मक पहल की जाए। अन्यथा, इतिहास इसका जवाब देगा। जय हिंद, जय बिहार।”
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) कार्यालय का घेराव करने जा रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बुधवार को लोहियापथ चक्र के पास जमकर लाठियां भांजी थीं, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। बीपीएससी 70वीं की प्रारंभिक परीक्षा (PT) को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले आठ दिनों से गर्दनीबाग में धरना दे रहे सैकड़ों अभ्यर्थी लोहियापथ चक्र के पास छोटे-छोटे टुकड़ों में पहुंचे और एक साथ बीपीएससी कार्यालय की ओर बढ़ने लगे। प्रतिबंधित क्षेत्र होने के कारण पुलिस ने पहले उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और आगे बढ़ने की जिद पर अड़े रहे। जैसे ही वे ललित भवन के पास बने अंडरपास से आगे बढ़े, पुलिस ने उन्हें नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।