Sen your news articles to publish at [email protected]
Tejashwi Targeted Nitish: बिहार के विकास को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहाकि थके हुए मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारियों से नया बिहार नहीं बनेगा।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के पास न तो कोई विज़न है और न ही कोई रोडमैप। ये लोग सिर्फ दूसरों की योजनाओं की नकल करते हैं। बिहार को अब नई दृष्टि की ज़रूरत है। थके हुए मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारियों के सहारे बिहार का निर्माण संभव नहीं है।
तेजस्वी यादव इन दिनों कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर निकले हुए हैं। इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। सहरसा में उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार न तो नए विचार ला सकती है और न ही नई योजनाएं। ये लोग हमारी हर योजना, घोषणाओं और विज़न की नकल करते हैं। पहले मज़ाक उड़ाते हैं, फिर आलोचना करते हैं और अंत में बेशर्मी से हमारी योजनाओं को लागू करते हैं।
तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, *”नीतीश कुमार के पास न कोई विज़न है, न रोडमैप और न ही ब्लूप्रिंट। इनकी सोच आउट ऑफ बॉक्स कभी नहीं होती। ये नकलची लोग हैं। विपक्ष में रहते हुए भी हम इन्हें सिखा रहे हैं। अब तो हम छात्रों के लिए छात्रवृत्ति और युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ते पर भी अध्ययन कर रहे हैं। बिहार को नई दृष्टि की ज़रूरत है। थके हुए मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारियों से बिहार का निर्माण नहीं होगा।”
तेजस्वी ने यह भी कहा कि बिहार में आज कोई परीक्षा पेपर लीक हुए बिना पूरी नहीं होती। हम जब यात्रा पर निकले, तो जेडीयू के मंत्री भी यात्रा निकालने लगे। वे काम छोड़ भाषण दे रहे हैं, लेकिन उनके कार्यक्रम में न भीड़ है और न ही लोगों का समर्थन।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चाहे नौकरी की बात हो या पेंशन की, हमने जो नई लकीर खींची है, ये उसी पर चलने की कोशिश कर रहे हैं। अब हम छात्रवृत्ति और बेरोजगारी भत्ते को लेकर भी अध्ययन कर रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि बिहार को ऐसे नेतृत्व की ज़रूरत है जो नई सोच और नई ऊर्जा के साथ काम करे।
इससे पहले दरभंगा में तेजस्वी ने ऐलान किया था कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो ‘माई बहिन मान योजना’ की शुरुआत करेंगे। इसके तहत हर महीने गरीब महिलाओं को 2500 रुपए दिए जाएंगे। उनकी इस घोषणा पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी और लालू-राबड़ी शासनकाल की याद दिलाई।