Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Udaipur Killing: उदयपुर के आईजी, एसपी हटाए गए, दोनों आरोपी अजमेर की जेल में हुए शिफ्ट

0 191

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Udaipur Killing:राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। प्रदेश के कई शहरों में इंटरनेट सेवाओंं को ठप्प कर दिया गया है। हालात काफी तनावपूर्ण हैं। अब इस मामले में राजस्थान सरकार एक्शन में आ गई है।  उदयपुर रेंज के आईजी हिंगलाज दान और एसपी मनोज कुमार को हटा दिया गया है। वहीं कन्हैयालाल के हत्या के आरोपी रियाज अटारी और गोस मोहम्मद को अजमेर जेल शिफ्ट कर दिया गया है। देर रात भारी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ दोनों आरोपियों को उदयपुर जेल से अजमेर जेल में शिफ्ट किया गया है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

उदयपुर के दोनों आईजी और एसपी को हटाकर उनकी जगह नए आईजी प्रफुल्ल कुमार और उदयपुर के नए एसपी विकास शर्मा होंगे। इसके साथ ही राज्य में 32 आईपीएस के तबादले किए गए हैं। आईपीएस रवि दत्त गौड़ जोधपुर के कमिश्नर बनाए गए हैं। आईपीएस रिचा तोमर को झालावाड़ एसपी, आईपीएस चुनाराम जाट को एसपी अजमेर, आईपीएस नारायण टोगस को एसपी करौली, आईपीएस प्रीति जैन को एसपी दौसा, आईपीएस गगनदीप सिंगला को एसपी पाली, आईपीएस राजन दुष्यंत को एसपी चितौड़, आईपीएस ममता गुप्ता को एसपी सिरोही, आईपीएस धर्मेंद्र सिंह एसपी धौलपुर लगाया गया है। उदयपुर हत्याकांड के बाद राज्य सरकार की ओर से पुलिस प्रशासन में बड़ी सर्जरी की गई है। जानकारी मिल रही है कि राज्य में हालात को देखते हुए ये तबादले किए गए हैं।

दरअसल, ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि कन्हैयालाल की हत्या के पीछे पुलिस प्रशासन की लापरवाही बताई जा रही है। कन्हैयालाल के बेटों का आरोप है कि यदि पुलिस वक्त रहते हुए कड़ी कार्रवाही आज उनके पिता जिंदा होते। वहीं जेल में बंद दोनों आरोपियों ने खुलासा किया है कि कन्हैयालाल के अलावा और भी एक शख्स उनके निशाने पर था।

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off