Sen your news articles to publish at [email protected]
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से इंटर्नशिप को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है। नयी शिक्षा नीति और स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री की जरूरतों को देखते हुए हिसाब से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने अहम फैसला किया है। अब चार सालों के ग्रेजुएशन कोर्स के दौरान रिसर्च इंटर्नशिप करना अनिवार्य कर दिया गया है। आयोग की ओर से कहा गया है कि इंटर्नशिप दो तरह की होगी। इसमें पहली इंटर्नशिप छात्र की रोजगार क्षमता बढ़ाने पर केंद्रित होगी जबकि दूसरी इंटर्नशिप छात्र की व्यक्तिगत रिसर्च योग्यता विकसित करने के लिए होगी।
8 से 10 सप्ताह की इंटर्नशिप होगी जिनके 10 क्रेडिट्स होंगे, उन स्टूडेंट्स के लिए अनिवार्य होगी जो क्रमश: सर्टिफिकेट या डिप्लोमा के साथ कोर्स छोड़ना चाहते हैं। जो स्टूडेंट रिसर्च के साथ चार साल का डिग्री कोर्स करना चाहते हैं, उन्हें एक साल के रिसर्च वर्क के साथ 10 सप्ताह की इंटर्नशिप करनी होगी। जो स्टूडेंट चार साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम (बिना रिसर्च) करना चाहते हैं, उन्हें भी कम से कम 8-10 सप्ताह की इंटर्नशिप करनी होगी।
चार वर्षीय डिग्री कोर्स में रिसर्च के छात्र इंडस्ट्री के अलावा रिसर्च इंस्टीट्यूट, रिसर्च लैब, रिसर्च एंड डेवलेपमेंट इंस्टीट्यूट, किसी भी विश्वविद्यालय या कॉलेज के रिसर्च प्रोफेसर के अधीनस्थ अपनी इंटर्नशिप कर सकेंगे।