Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

सावन में केंद्रीय मंत्री Lalan Singh की मिट-भात पार्टी, RJD ने उठाया सवाल

union minister lalan singh's meet bhat party in sawan rjd raised questions
0 30

सावन में Lalan Singh की मिट-भात पार्टी

सावन का महीना है और बिहार में इसकी पूजा का बहुत महत्व है। इस दौरान पूरे माह में भक्तों की आस्था दिखाई देती है। इसी माह में मुंगेर जिले में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह (Lalan Singh) की मटन पार्टी की चर्चा भी उठ रही है। सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के सूर्यगढ़ा बाजार के पास एनएच 80 के किनारे बुधवार को एक जदयू कार्यक्रम में मटन भोज का आयोजन हुआ। कार्यकर्ताओं के लिए इस भोज का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और सूबे के वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी उपस्थित थे।

राजद (RJD) ने मटन पार्टी का उड़ाया मजाक

सांसद ने मंच से घोषणा की कि मटन और सादा भोजन दोनों की व्यवस्था है। जो लोग मटन खाना चाहते हैं, वे आसानी से खा सकते हैं। सावन जैसे पवित्र माह में इस तरह का आयोजन चर्चा का विषय बन गया है। वहीं, राजद (RJD) की आधिकारिक फेसबुक साइट पर इस मटन पार्टी का मजाक उड़ाया गया।

राजद ने फेसबुक पर लिखा, “भगवान भोलेनाथ के तेजस्वी सावन माह में भी ललन सिंह ने मटन पार्टी करने से मना नहीं किया! हिंदू धर्म के ये नेता दूसरों को सुधारने का दिखावा करते हैं, पर अपनी बारी आने पर सब धर्म, रीति-रिवाज भूल जाते हैं।”

आपको बता दें कि इस मटन भोज के दौरान कार्यकर्ताओं ने खूब आनंद लिया। वहीं, इस कार्यक्रम में एनडीए के अन्य सहयोगी दलों की गैरहाजिरी भी चर्चा में रही। खास बात यह है कि इस आयोजन के दौरान केंद्रीय मंत्री ने सूर्यगढ़ा विधानसभा के प्रत्याशी को लेकर बड़ा बयान दिया। इस खबर ने एनडीए की एकता पर भी सवाल खड़ा कर दिए।

इसे भी पढ़ें – Bihar Election 2025: बिहार की राजनीति में चुनावी जंग, बदलाव और तनावपूर्ण माहौल

Leave a comment