Sen your news articles to publish at [email protected]
UP News: डेढ़ साल पहले मरे हुए शख्स को दी गई कोरोना की बूस्टर डोज
UP News:उत्तर प्रदेश के बनारस में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां डेढ़ साल पहले मरे हुए शख्स को कोरोना की बूस्टर डोज देने का मामला सामने आया है। जब शख्स के परिजनों को इस मामले की जानकारी मिली तो वो खुद हैरान रह गए।
52 वर्षीय संजय कुमार सिंह की मौत 21 दिसंबर 2021 को हो चुकी थी। दिवगंत के मोबाइल नंबर पर आदमपुर पीएचसी से मंगलवार को संजय कुमार को बूस्टर डोज लगने का मैसेज आया था। मैसेज के साथ पहुंचे सर्टिफिकेट में अनुपमा त्रिपाठी द्वारा टीका लगाने की जानकारी दर्ज है।
बताया जा रहा है कि कोविड टीका सेंटर से हर दिन दर्जनों लोगों को ऐसे मैसेज आ रहे हैं जिन लोगों का निधन हो चुका है उन लोगों के परिजनों को भी इस तरह के मैसेज आ रहे हैं। इसकी शिकायत लोग कोविड कमांड सेंटर और सीएमओ कार्यालय में कर रहे हैं। सबसे ज्यादा मामले आदमपुर पीएचसी के हैं।
इस मामले को लेकर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. निकुंज वर्मा ने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी से ऐसा हो रहा है। टीकाकरण प्रभारी डॉ. एके पांडेय ने कहा कि इस तरह के मैसेज से लोग परेशान न हों। कोविन पोर्टल पर रिवोक विकल्प चुनकर इसे हटा सकते हैं। उन्होंने कहा, कोई किसी भी केन्द्र पर टीका लगवा सकता है, उसे मना नहीं किया जाएगा। अगर कहीं समस्या आती है तो जिला प्रतिरक्षण अधिकारी से शिकायत कर सकते हैं।