Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Vice President Election: देश के उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए हो रही है वोटिंग, पीएम मोदी, गृहमंत्री शाह समेत तमाम सासंदों ने डाले वोट

0 188

Vice President Election:आज देश के नए उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। वोट आज डाले जा रहे हैं और वोटों की गिनती भी आज ही हो जाएगी। वर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त होने जा रहा है। ऐसे में एनडीए के जगदीप धनखड़ और विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा में से जो भी जीतेगा। वह उपराष्ट्रपति के तौर पर 11 अगस्त को शपथ ग्रहण करेगा।

आज सुबह 10 बजे से ही शुरु हुई मतदान प्रक्रिया शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद आज शाम तक ही चुनाव के नतीजे भी आ जायेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह  केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपना वोट डाला। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और अश्विनी वैष्णव ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल 71 वर्षीय जगदीप धनखड़ का मुकाबला विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार 80 वर्षीय मार्गरेट अल्वा के साथ है।  अल्वा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं और वह राजस्थान के राज्यपाल के रूप में भी काम कर चुकी हैं।

उपराष्ट्रपति चुनाव में राज्यसभा के 233 निर्वाचित सांसद, राज्यसभा में मनोनीत 12 सांसद और लोकसभा के 543 सांसद वोट डाल सकते हैं। इस तरह के कुल 788 लोग वोट डाल सकते हैं। ज्यादा उम्मीदें हैं कि एनडीए की ओर से खड़े प्रत्याशी जगदीप धनखड़ वैंकेया नायडू की जगह उपराष्ट्रपति बन सकते हैं।

 

Leave a comment