Sen your news articles to publish at [email protected]
Vicky Katrina Threat:बॉलीवुड स्टार कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को जान से मारने की धमकी मिली है। सोशल मीडिया के जरिए एक शख्स ने कपल को जान से मारने की धमकी दी है और तो और जिस शख्स ने कैटरीना और विक्की को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स कई दिनों से कैटरीना कैफ का पीछा भी कर रहा था।
परेशान होकर विक्की कौशल की शिकायत पर मुंबर्ई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। सीआर संख्या 911/2022 यू / एस 506 (2), 354 (डी) आईपीसी आर / डब्ल्यू धारा 67 आईटी अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है। विक्की कौशल का आरोप है कि एक शख्स उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज के ज़रिए धमकियां दे रहा है। विक्की कौशल ने ये आरोप लगाया कि आरोपी उनकी पत्नी यानी कटरीना कैफ पर भी नज़र रख रहा है और उन्हें धमकियां दे रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। एक पत्र के जरिए सलमान खान और उनके पति सलीम खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था को ज्यादा कड़ा कर दिया गया।