Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Vidya Balan: बॉलीवुड में एक्ट्रेसस के साथ हो रहे भेदभाव पर विद्या बालन (Vidya Balan) ने उठाई आवाज

0 304

Vidya Balan:बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) के अभिनय का हर कोई दीवाना है। उनकी एक्टिंग इतनी शानदार होती है कि उसमें बनावटी कहीं से नहीं लगता है। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में एक्ट्रेसस के साथ हो रहे भेदभाव पर खुलकर बात की। विद्या बालन (Vidya Balan) ने कहा बॉलीवुड में महिला केंद्रित फिल्में बहुत कम ही बनती हैं जिनमें एक्ट्रेसस को क्रेडिट भी नहीं दिया जाता है।

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म मिशन मंगल का उदाहरण देते हुए विद्या बालन (Vidya Balan) ने कहा, इस फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया, लेकिन इसे अक्षय कुमार की फिल्म के रूप में देखा गया, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि फिल्म में बाकी फीमेल किरदारों को लीडिंग लेडीज के रूप में नहीं देखा गया। सच्चाई यह है कि फिल्म की कहानी सिर्फ अक्षय कुमार द्वारा नहीं बताई गई। यह सिर्फ अक्षय की फिल्म नहीं थी। उन्होंने कहा कि ‘कोई मुझसे मेरी पिछली हिट फिल्म के बार में बातें कर रहा था, लेकिन, उसने फिल्म ‘मिशन मंगल’ को मेंशन नहीं किया। उसने कहा, ‘वो तो अक्षय कुमार…’ मैंने कहा, ‘क्या तुमने फिल्म में मुझे और बाकी चार फीमेल एक्टर्स को नहीं देखा?

आलिया भट्ट की गूंगबाई काठियावाड़ी के बारें में बात करते हुए विद्या बालन ने कहा, कोविड लोगों के लिए यह कहने का एक आसान बहाना बन गया है कि अब महिला लीड फिल्में सिनेमाघरों में नहीं चलेंगी। लोगों को इस बात का अहसास नहीं कि गंगूबाई काठियावाड़ी में कोई मेल लीड रोल में नहीं है। यह आलिया भट्ट की फिल्म है और इसने मेल हीरो वाली तमाम फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन किया।लेकिन कोई इतना लॉजिक नहीं लगाता, यह बहुत निराशाजनक है।

 

 

Leave a comment