Sen your news articles to publish at [email protected]
Vietjet Airline Offer:अब आप 26 रुपये में हवाई यात्रा कर सकते हैं और विदेश घूम सकते हैं। ये बात सुनकर शायद आपको यकीन नहीं होगा। या फिर आप सोचेंगे कि अच्छा मजाक हो रहा है। लेकिन ये खबर बिल्कुल सही है। ग्राहकों को ये ऑफर वियतनाम की एविएशन कंपनी वियतजेट (Vietjet) दे रही है।
वियतजेट की ओर से यह ऑफर चीनी वैलेंटाइंस डे के रूप में मनाए जाने वाले डबल 7 फेस्टिवल के मौके पर दिया जा रहा है। इस ऑफर में आप मात्र 26 रुपये में हवाई यात्रा कर सकते हैं। वियतनाम की एयरलाइंस वियतजेट ने 7,77,777 उड़ानों के साथ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टिकट्स के ऊपर छूट दे रही है। वियतजेट जुलाई में डबल 7/7 दिन के सम्मान में सिर्फ ₹26 में टिकट बुकिंग का मौका दे रही है। इस ऑफ़र के जरिए घरेलू उड़ानों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मार्गों के लिए 7 जुलाई से 13 जुलाई, 2022 तक बुकिंग करा सकते हैं। उड़ान की अवधि 15 अगस्त 2022 से 26 मार्च, 2023 तक की होगी।
इस टिकट को वियतजेट एयरलाइन की वेबसाइट www.vietjetair.com से खरीद सकते हैं। इसके अलावा वियतजेट एयर के मोबाइल एप या फेसबुक बुकिंग सेक्शन www.facebook.com/vietjetvietnam से भी टिकट की बुकिंग कराई जा सकती है।