Sen your news articles to publish at [email protected]
Vijay Sinha:बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने अपने खिलाफ लाए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करते हुए इस्तीफा देने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि जो नोटिस दिया है वो नियमों और प्रावधान के खिलाफ है। इस्तीफे से इंकार करते हुए विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के जरिए इस्तीफा देने से मेरे स्वाभिमान को ठेस पहुंचेगी।
पत्रकारों से बात करते हुए विजय सिन्हा (Vijay Sinha) बोले कि मेरे खिलाफ वोटिंग नहीं होगी। सरकार पहले अपना विश्वास मत हासिल करे, फिर आगे का देखेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि विजय सिन्हा (Vijay Sinha) का अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को नहीं लेने के कारण विधानसभा में बड़ा हंगामा हो सकता है। वहीं विजय सिन्हा के बयान पर विधानसभा के डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने कहा है कि उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। कल वे स्पीकर की कुर्सी पर नहीं बैठ पायेंगे।
गौरतलब है कि 10 अगस्त को सीएम नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से नाता तोड़कर सात पार्टी के महागठबंधन के साथ मिलकर प्रदेश में नई सरकार बना ली थी। नई सरकार के गठन के तुरंत बाद महागठबंधन के 40 से अधिक विधायकों ने विजय सिन्हा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया था।