Sen your news articles to publish at [email protected]
West Bengal: फ्लैटों का मिनी बैंक के रुप में इस्तेमाल करती थीं अर्पिता मुखर्जी
West Bengal: शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी के द्वारा गिरफ्तार टीएमसी के नेता पार्थ चटर्जी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पार्थ चटर्जी के करीबी अर्पिता मुखर्जी इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। अर्पिता मुखर्जी के घर से ईडी को 55 हजार करोड़ रुपये कैश, करोड़ो रुपये के गहने और विदेशी मुद्रा बरामद हुए। जानकारी सामने आ रही है कि पार्थ चटर्जी अर्पिता चटर्जी का फ्लैटों को मिनी बैंक के रुप में इस्तेमाल करते थे।
ईडी के द्वारा हुई छापेमारी पर अर्पिता मुखर्जी ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि उनके फ्लैट के रूम में इतनी बड़ी रकम रखी गयी है। अर्पिता मुखर्जी ने बताया है, उसे उक्त कमरे में जाने की इजाजत नहीं थी। पार्थ चटर्जी के लोग उस कमरे में आते थे और वहां पैसे रखते थे। अर्पिता ने कहा है कि सारे पैसे पार्थ चटर्जी के हैं। फ्लैट में पार्थ चटर्जी और उनके आदमी आते थे और उस कमरे को इस्तेमाल करते थे यानि की वहां पैसे रखते थे। अर्पिता ने कहा कि वो पैसे कहां जाते थे उसका इस्तेमाल किस रुप में किया जाता था इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।
अर्पिता मुखर्जी ने ये दावा किया कि पार्थ चटर्जी ने उनके फ्लैटों को ‘मिनी बैंक’ के रूप में इस्तेमाल किया है। बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी के द्वारा गिरफ्तार होने के बाद टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी को टीएमसी ने पार्टी से निलबिंत करने की घोषणा कर दी है। चटर्जी को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया है।