Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Purnia: पूर्णिया में पिस्टल लहराते हुए गैंगस्टर स्टाइल में युवक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

0 254

Purnia:बिहार के पूर्णिया से पिस्टल लहराते हुए सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो सामने आया है। आरोपी युवक का नाम रंजीत मंडल है। फेसबुक पर शेयर किए गए इस वीडियो में युवक पिस्टल हाथ में लेकर लहरा रहा है उसके बैकग्राउंड में शायरी भी चल रही है। ऐसा लगता है इसे न कानून का कोई खौफ है न खाकी का डर है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी युवक की तलाश कर रही है।

इस युवक की पहचान डगरूआ प्रखंड (Dagarua Block) के कटारे निवासी के रूप में हुई है। जिसने सोशल मीडिया पर हाथों में पिस्टल लिए एक से बढ़कर एक गानों पर गन के साथ रील बनाकर अपलोड किया है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में साउंड आ रहा है, शरीफों में आती थी गिनती – हम जरा सा चेंज क्या हो गए – हमें छोड़कर जाने वालों हम तो आउट ऑफ रेंज हो गए।

इस वीडियो के वायरल होने पर ये सवाल उठता है कि आखिर इस युवक को किसने पिस्टल उपलब्ध करवाई। इन युवकों को इतनी आसानी से हथियार कैसे उपलब्ध हो जाते हैं। पूर्णिया जिले में युवाओं में हथियारों का क्रेज काफी बढ़ गया है। आए दिन युवको का हथियार लहराते वीडियो वायरल हो रहा है।

 

 

Leave a comment