Sen your news articles to publish at [email protected]
Bihar News:बिहार में मंगलवार को बारिश के दौरान व्रजपात गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई। राज्य के 8 जिलों में व्रजपात करने लोगों की मौत होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने मृत्तक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि इस आपदा की घड़ी में वो पीड़ित परिजनों के साथ हैं। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृत्तकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुदान राशि देने का ऐलान किया है।
आपदा प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गई है कि बिहार में व्रजपात के कारण कैमूर में 07, भोजपुर में 04, पटना में 04 और जहानाबाद, अरवल, रोहतास, सिवान, औरंगाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
बता दें कि भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से बिहार के 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।