Sen your news articles to publish at [email protected]
ITBP Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जवानों से भरी बस खाई में गिरी, 6 जवान शहीद
ITBP Bus Accident:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों को ले जा रही अनंतनाग में चंदनवाड़ी के पास एक बस गहरी खाई में गिर गई है। इस बस में इनमें से 37 जवान ITBP के थे, जबकि 2 जवान जम्मू कश्मीर पुलिस के थे। जिनमें 6 जवानों के शहीद होने की खबर सामने आ रही है। वहीं घायल सैनिकों को एयरलिफ्ट के जरिए श्रीनगर के सेना अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Jammu & Kashmir | A number of ITBP jawans feared injured after the vehicle they were travelling in rolled down the road at Frislan, Pahalgam. The jawans were deputed in the area for Amarnath Yatra.
Details awaited. pic.twitter.com/0dF2roLN7t
— ANI (@ANI) August 16, 2022
सैनिक चंदनवाड़ी से पहलगाम की ओर जा रहे थे। संतुलन खोने के कारण बस सड़क किनारे नदी में जा गिरी। राहत बचाव का कार्य जारी है। सभी जवान अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से लौट रहे थे, जो जम्मू कश्मीर पुलिस की बस में सवार थे।
डीसी अनंतनाग डॉ पीयूष सिंगला ने जानकारी दी है कि जीएमसी अनंतनाग, जिला अस्पताल अनंतनाग और एसडीएच सीर में मेडिकल टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। 19 एंबुलेंस को पहले मौके पर भेजा गया था। एसडीएम, पुलिस, एसडीआरएफ सहित स्थानीय अधिकारी मौके पर हैं और बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया है। सभी मेडिकल सहायता प्रदान की जा रही है।