Sen your news articles to publish at [email protected]
Mann Ki Baat: मन की बात (Mann Ki Baat) में पीएम मोदी ने कहा, तिरंगे के गौरव के प्रहरी बनकर लोग आगे आए
Mann Ki Baat:पीएम नरेंद्र मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात (Mann Ki Baat) के जरिए देश की जनता से बात की। इस दौरान पीएम ने अमृत महोत्सव पर चर्चा की। पीएम ने कहा, हर कोई एक ही भावना में बहते हुए दिखाई दिया। हमने स्वच्छता अभियान औऱ वैक्सीनेशन अभियान में भी देश की भावना को देखा था। जब तिरंगे की बात आई तो सभी एक साथ नजर आए।
पीएम ने कहा, अमृत महोत्सव के ये रंग केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे देशों में भी देखने को मिले। बोत्स्वाना में वहां के रहने वाले स्थानीय गीतकारों ने भारत की आजादी के 75 साल मनाने के लिए देशभक्ति के 75 गीत गाए। इसमें और भी खास बात ये है, कि ये 75 गीत हिन्दी, पंजाबी, गुजराती, बांग्ला, असमिया, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ा और संस्कृत जैसी भाषाओं में गाए गए हैं।
स्वराज दूरदर्शन को लेकर पीएम ने कहा, कुछ दिनों पहले ही मुझे सूचना और प्रसारण मंत्रालय के कार्यक्रम में जाने का अवसर मिला। वहां उन्होंने ‘स्वराज दूरदर्शन’ के सीरियल की स्क्रीनिंग रखी थी। यह आजादी के आंदोलन में हिस्सा लेने वाले अनसुने नायक-नायिकाओं के प्रयासों से देश की युवा पीढ़ी को परिचित करने की बेहतरीन पहल है।
पीएम बोले कि प्रत्येक रविवार को रात 9 बजे, इसका प्रसारण होता है जोकि 75 सप्ताह तक चलने वाला है। वक्त निकालकर इसे खुद भी देखें और अपने घर के बच्चों को भी दिखायें जिससे आजादी के जन्म के इन महानायकों के प्रति हमारे देश में एक नई जागरूकता पैदा होगी।