Sen your news articles to publish at [email protected]
Delhi Mundka Fire: दिल्ली मुंडका भीषण अग्नि हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को दिल्ली सरकार देगी 10-10 लाख रुपये का मुआवजा
दिल्ली मुंडका अग्निकांड स्थल पर पहुंचे सीएम
Delhi Mundka Fire:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुंडका मेट्रो रेलवे स्टेशन के पास मौजूद इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में भीषण आग लग जाने से 27 लोगों ने अपनी जान गवां दी। 25 लोग गंभीर स्थिति में घायल हो गए जबकि 27 लोगों का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से इस घटना की जानकारी ली। तकरीबन 10मिनट तक मुख्यमंत्री ने पीड़ितों से बात की। इस हादसे में जान गंवाने वालों लोगों के परिवार वालों को दिल्ली सरकार ने 10-10 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
घटना स्थल पर सीएम अरविंद केजरीवाल,डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और दिल्ली प्रशासन, दिल्ली अग्निशमन सेवाएं विभाग, दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। घटना स्थल का दौरा करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस हादसे में बहुत से लोगों का शव क्षत-विक्षत हो गया है। जिसकी वजह से पहचान होना मुश्किल हो रहा है। डीएनए से पता चलेगा कि कौन सी बॉडी किस परिवार की है। सीएम ने कहा, ईश्वर से प्रार्थना है कि पीड़ित परिवार को दुख सहने की शक्ति दे। दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच के ऑर्डर दिये है।
बता दें कि इस घटना में जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों को दिल्ली सरकार की ओर से 10-10 लाख रुपये दिए जायेंगे। वहीं घटना में घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक राशी दी जायेगी। वहीं, पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख जताया। पीएम ने कहा कि मुंडका अग्निकांड में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।
इस मामले में दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। जांच में जो भी दोषी होगा उन्हें नहीं छोड़ा जायेगा।