Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Bihar Balu Mafia: तड़ीपार होंगेबिहार के 13 जिलों के बालू माफिया, EOU ने भेजा एसपी को लेटर

0 33

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Bihar Balu Mafia: बिहार के बालू माफियाओं पर अब गाज़ गिरने वाली है। 13 जिलों के बालू माफिया तड़ीपार होंगे। EOU ने एसपी को लेटर भेजा है।

इधर ईडी ने बालू के अवैध खनन कारोबार से जुड़े माफिया अजय सिंह को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पटना स्थित केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में पूछताछ के लिए अजय सिंह को 2-3 दिन से बुलाया जा रहा था।

बिहार में भागलपुर समेत 13 जिलों के बालू माफिया को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) तड़ीपार करेगा। इसके अलावा गैरकानूनी अर्थिक गतिविधि में संलिप्त वाले भी नपेंगे। ईओयू ने संबंधित जिलों के डीएम से प्रस्ताव मांगा है।

ईओयू के पुलिस अधीक्षक ने पटना, गया, छपरा, आरा, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, लखीसराय, बांका, खगड़िया, नवादा और जहानाबाद के डीएम और एसपी को पत्र भेजा है।पत्र के मुताबिक अब हर दो माह में इन जिलों से मिली रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ईओयू को प्रस्ताव भेजने से पहले डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने भागलपुर के एसएसपी और नवगछिया के एसपी को जरसे चिह्नित अपराधियों के खिलाफ बिहार अपराध नियंत्रण कानून-2024 के तहत प्रस्ताव भेजने को कहा है। डीएम ने एक सप्ताह का वक्त दिया है। साथ ही बालू माफिया के बारे में खनन विभाग से भी जानकारी ली जा रही है।

गृह विभाग भी बालू के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर रहा है। पुलिस विभाग ने भी बालू के अवैध कारोबार और अन्य आर्थिक गतिविधि में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ दर्ज केस आदि को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

बालू माफिया अजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार कियाईडी ने बालू के अवैध खनन कारोबार से जुड़े माफिया अजय सिंह को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पटना स्थित केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में पूछताछ के लिए अजय सिंह को 2-3 दिन से बुलाया जा रहा था।

सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं देने पर ईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अजय कोलकाता की एसजी इंफ्रा नामक कंपनी का निदेशक है। उसकी कंपनी धनबाद में बालू घाटों का ठेका लेती थी।”,

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off