Sen your news articles to publish at [email protected]
सीएम नीतीश कुमार Hijab controversy पर Bhojpuri एक्ट्रेस Amrapali Dubey ने कहा, न्याय मिलना आवश्यक
भोजपुरी (Bhojpuri) अभिनेत्री आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हिजाब विवाद (Hijab controversy) पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पिछले हफ्ते पटना में हुए एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने एक महिला डॉक्टर के हिजाब को खींचते हुए देखा गया था, जिसके बाद इस घटना की काफी आलोचना की गई थी। इस पर आम्रपाली ने कहा कि न्याय मिलना आवश्यक है।
आम्रपाली दुबे ने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “मैं हमेशा मानती हूँ कि आपका पहनावा आपकी व्यक्तिगत पसंद है। हालांकि, कुछ स्थानों की अपनी गरिमा होती है।”
उचित कार्रवाई होनी चाहिए
उन्होंने यह भी कहा, “यदि ऐसी कोई स्थिति उत्पन्न होती है जो किसी की भावनाओं को आघात पहुँचाती है, तो उस पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए। जिसे न्याय मिलना चाहिए, उसे अवश्य न्याय मिलना चाहिए। यही मेरी उम्मीद है।”
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पटना में एक कार्यक्रम के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आयुष चिकित्सकों को सर्टिफिकेट प्रदान कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने एक महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब खींचने का प्रयास किया और उसे हटाने के लिए इशारे भी किए।
आम्रपाली के कार्य को दर्शाते हुए, उनकी पाइपलाइन में कई दिलचस्प फिल्में शामिल हैं। इनमें ‘गबरू’, ‘वीर योद्धा महाबली’, ‘आयी मिलन की रात’, ‘निरहुआ चलल ससुराल 3’, ‘नागिन 2’ और ‘टीवी वाली बीवी’ जैसे शीर्षक शामिल हैं। हाल ही में, इस महीने आम्रपाली और निरहुआ का नया विवाह गीत ‘सेनुरवा महान’ भी रिलीज हुआ। आप इस गाने को आम्रपाली के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – Samrat Choudhary और AIMIM के बीच गुपचुप मुलाकात, ऑपरेशन लोटस में जुटी भाजपा?
